बुध ग्रह की शान्ति के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म के समय मौजूद नक्षत्र, ग्रहों की स्थिति और गोचर के आधार पर ही व्यक्ति की जन्म कुंडली बनती है और कुंडली के अनुसार ही जीवन चलता है। अगर कुंडली मै ग्रहो की स्थिति अच्छी है तो शुभ फल प्राप्त होता है और अगर ग्रहो की स्थिति ख़राब है तो अशुभ फल प्राप्त होता है.
ज्योतिष शास्त्र मै ऐसे उपाय बताये गए है जो ग्रहो के अशुभ फलो को शुभ फल मै बदल देते है. आज हम आपको बुध ग्रह (Budh Grah)की शान्ति के उपाय बता रहे है
बुध ग्रह (Budh Grah)
बुध सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है और सूर्य के सबसे निकट स्थित है। बुध ग्रह को धन, बुद्धि, विद्या, वाणी और व्यवसाय का प्रतीक माना गया है। शुभ बुध ग्रह वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली होता है।
अगर बुध ग्रह अनुकूल नहीं है तो व्यापार में परेशानी, धन हानि, बुध्दि ब्रहमित और असाद्य रोग हो जाते है।
बुध ग्रह की शान्ति के उपाय | Budh Grah KI Shanti Ke Upay
- बुध ग्रह की शांति के लिए हरा वस्त्र, हरी सब्जी, हरे मूंग की दाल एवं हरे रंग की वस्तुओं दान करना चाहिए।
- बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियाँ और हरा वस्त्र हिजड़े को दान करनी चाहिए।
- गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।
- बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए।
- हर बुधवार गणेश जी को 21 दूर्वा चढ़ाएं
- हर बुधवार दुर्गा सप्तशती और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए।
- नित्य तुलसी के पौधे मै जल चढ़ाये
- श्री नवग्रह शांति चालीसा करें।
- प्रतिदिन इलायची का सेवन करें।
बुध ग्रह की शान्ति के ये उपाय (Budh Grah KI Shanti Ke Upay) निश्चित रूप से कारगर हैं बस आप इन्हे श्रद्धा और आस्था के साथ करे।