कुबेर मंत्र
देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर धन के देवता हैं और ये जिस पर भी प्रसन्न हो जाये उसका घर धन के भंडार से भर देते है. अपार धन प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र का जाप करना अचूक उपाय है.
कुबेर भगवान शिव के भी परमप्रिय सेवक हैं। अतः अगर आप शिव मंदिर मै कुबेर मंत्र का जाप करते है तो फल दुगना हो जाता है.
धन प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र
ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः
कुबेर मंत्र के लाभ
धर्म शास्त्रों के अनुसार कुबेर मंत्र का जाप धन पाने के अचूक उपाय हैं.
कुबेर मंत्र का जाप कैसे करे
हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार सुबह जल्दी स्नान करके किसी शिव मंदिर मै या घर पर भगवन कुबेर की तस्वीर या मूर्ति के सामने १०८ बार कुबेर मंत्र का जाप करे ३ महीने तक लगातार रोज.
कुबेर मंत्र हिंदी PDF डाउनलोड
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कुबेर मंत्र हिंदी PDF डाउनलोड करे.
कुबेर मंत्र MP3 डाउनलोड
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कुबेर मंत्र MP3 डाउनलोड करे.