वास्तु टिप्स | लक्ष्मी पाने के सरल उपाय
आज के युग मैं हर इंसान की एक ही चाहत होती हैं ज्यादा से धन की प्राप्ति धन मतलब माँ लक्ष्मी की प्राप्ति. हर व्यक्ति माँ लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए मेहनत और उपाय करता हैं परन्तु कई बार घर/दुकान के छोटे छोटे वास्तु दोष धन प्राप्ति मैं बहुत बड़ा अड़ंगा बन जाते हैं
आज हम आपको बता रहे हैं वास्तु टिप्स | लक्ष्मी पाने के सरल उपाय, जिनकी मदद से आप अपने घर या दुकान के वास्तु दोष दूर कर के धन प्राप्ति के द्वार खोल सकते हैं
वास्तु टिप्स | लक्ष्मी पाने के सरल उपाय
- सप्ताह में एक बार घर या दुकान के फर्श पर पोछा लगाते समय थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर पोछा लगाए
- शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर घर के मुख्य द्वार पर एक लोटा पानी डालने से मां लक्ष्मी के आने का मार्ग खुलता हैं और माँ लक्ष्मी का घर मैं प्रवेश होता हैं |
- घर के मुख्य द्वार पर नेम प्लेट जरूर लगाए और मुख्य द्वार हमेशा साफ रखें, जुटे चप्पल मुख्य द्वार के सामने ना रखे।
- घर या दुकान की तिजोरी या गल्ले को दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर रखें। तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर खुलना चाईये
- वास्तु शास्त्र के अनुसार बैगनी रंग के फूलो का गमला घर मैं लगाने से लक्ष्मी प्रापति के रास्ते खुल जाते हैं।
- इस बात का बिलकुल ध्यान रखे की बाथरूम में कोई नल लीक न करता हो नहीं तो धन हानि होती हैं
- इस बात का बिलकुल ध्यान रखे की झाड़ू-पोछा खुले स्थान में नहीं रखना चाहिए (छुपाकर रखना चाइये) नहीं तो धन हानि होती हैं
- 7 शनिवार लगातार शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीप जलायें