संतान गोपाल मंत्र
संतान गोपाल मंत्र के लाभ
हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार संतान गोपाल मन्त्र संतान/पुत्र प्रदायक मंत्र हैं। संतान गोपाल मन्त्र का नियमित तथा विधिवत रूप से जप करने से मनोवांछित पुत्र/संतान की प्राप्ति होती हैं
संतान गोपाल मंत्र का जप कैसे करे
हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार सुबह जल्दी स्नान करके संतान गोपाल मन्त्र का जप लड्डू गोपाल के चित्र/मूर्ति के सामने पति-पत्नी दोनों के द्वारा संकल्पपूर्वक, नियमित तथा विधिवत रूप से, धुप-दीप-नैवैद्य के साथ करना चाहिए. . सर्व प्रथम भगवान् श्री लड्डू गोपाल का आवाहन करें, आचमन अर्पित करें ,स्नान हेतु जल समर्पित करें ,तिलक करें , धुप -दीप दिखाएं ,प्रसाद अर्पित करें, आचमन हेतु जल अर्पित करें, तत्पश्चात नमस्कार करें। तत्पश्चात संतान गोपाल मन्त्र का १०८ बार जप करे ।
संतान गोपाल मंत्र हिंदी में
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
संतान गोपाल मंत्र स्तोत्र हिंदी PDF डाउनलोड
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर संतान गोपाल मंत्र हिंदी PDF डाउनलोड करे.
संतान गोपाल मंत्र स्तोत्र हिंदी MP3 डाउनलोड
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर संतान गोपाल मंत्र हिंदी MP3 डाउनलोड करे.