पीपल के पेड के चमत्कारी उपाय जो आपकी जिंदगी बदल सकते है
हिन्दू धरम मै पीपल के पेड (Peepal Tree) को बहुत पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है . हिन्दू पुराणु मै कई ऐसे पीपल (Pipal) के टोटके/उपाय है जिनको करने से आपके सभी कष्ट और गृह दोष ख़तम हो जाते है . पितृ दोष दूर करने के लिए भी पीपल की पूजा (peepal tree puja) का उपाय बताया गया है.
पीपल के पेड के चमत्कारी टोटके/उपाय
- पीपल का पौधा लगाने और देखभाल करने वाले व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि बढ़ती चली जाती है
- शनिवार के दिन सूर्योदय के समय पीपल पर जल चढ़ाकर सात बार परिक्रमा करने से शनि देव खुश होते है और अच्छा फल देते है.
- प्रतिदिन पीपल में गाय का दूध, तिल तथा चंदन मिश्रित जल चढ़ाने से पितृ दोष दूर होता है
- प्रतिदिन सायंकाल पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से आर्थिक संकट दूर होते है
- पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालिसा का पाठ करने से हनुमानजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते है और सारी मनोकामना पूरी करते है
- पीपल के नीचे शिवलिंग की स्थापना करने से बुरा से बुरा वक़्त भी टल जाता है
- मंगलवार के दिन सुबह पीपल के 11 पत्ते लें और उनपर श्री राम नाम लिखकर हनुमानजी को चढ़ा दे सारी मनोकामना पूर्ण होगी.
आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या हो और बिगड़े काम नहीं बन रहे हो तो शाश्त्रो मै बताये बताए गए पीपल के अद्भुत उपाय अपनाएं और बिगड़े काम बनाएं।
Hope that Peepal Tree Information In Hindi will solve all your problems and will make your life healthy and wealthy.
Peepal Tree Information
The Peepal(Pipal) Tree english name is Ficus religiosa. It is also known as the bodhi tree, pippala tree, peepul tree, pipal tree or ashwattha tree. Peepal Tree scientific name is Ficus religiosa.