कालसर्प दोष के लक्षण
वैसे तो कोई भी अच्छा ज्योतिष आपकी पत्रिका देखकर बता सकता हैं की आपको कालसर्प दोष हैं की नहीं. पर अगर किसी कारण पत्रिका नहीं है तो कालसर्प दोष के लक्षण से पता लग जाता हैं की कालसर्प दोष हैं की नहीं.
आज हम आपको बता रहे हैं कालसर्प दोष के लक्षण.अगर कोई वयक्ति निचे बताये गए लक्षणों का सामना कर रहा हैं तो यह निश्चित हैं उसकी कुंडली में कालसर्प दोष हैं.
कालसर्प दोष के लक्षण
- बहुत ज्यादा मेहनत के बावजूद काम/ नौकरी मैं सफलता ना मिलना
- अकारण बार बार बिज़नेस मैं नुक्सान होना।
- घर के ही लोगो द्वारा बार बार ठगा जाना
- समाज मैं बिलकुल भी मान सम्मान न मिलना
- पानी या उचाई से बहुत ज्यादा डर लगना
- रात मैं बुरे२ सपने आना और सपने नदी, तालाब,कुए,और समुद्र का पानी दिखाई देना
- दिमाग मैं हमेशा कोई अज्ञात भय बना रहना
- नींद में शरीर पर साप रेंगता महसूस होना
- विवाह देरी से होना या न होना
- वैवाहिक जीवन सफल ना होना या तलाक होना
- हमेशा अकेला महसूस करना और लगना की कोई कभी साथ नहीं देता